नितीश-केजरीवाल ने कन्हैया के भाषण को सराहा
पटना। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण को राजनीतिक गलियारों से लगातार समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कन्हैया की पीठ ठोकी है।
नीतीश ने कहा कि मैं कन्हैया को दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने के लिए बधाई देता हूं। पहले लव जेहाद, राम मंदिर, घर वापसी, अब देशभक्ति के जरिए देश को बांटना चाहते हैं अब इन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। अपना विचार सब पर थोपना चाहते हैं,इसमें कामयाब नही होंगे। कन्हैया ने जबरदस्त भाषण दिया और जो भी उन्होंने कहा सही कहा।
नीतीश ने कहा, भुखमरी से आजादी होनी चाहिए जो सही है, असहिष्णुता से, पूजीवाद से आजादी, कन्हैया ने अपने विचार प्रभावी ढंग से रखा। नई पीढ़ी में बहुत क्षमता है। ऐसे युवा के आगे आने से देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। देश में पनप रहे अंसतोष को दबाने के लिए देशभक्ति का नारा छेड़ा है। उनको और कम्युनिस्ट पार्टी को शुभकामना देता हूं, ऐसे विचारों को बल मिलेगा।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैंने मोदी जी को पहले ही आगाह किया था कि वह छात्रों से पंगा ना लें।