के डी सिंह बाबू हॉकी: एसबीआई भोपाल, साई लखनऊ अगले दौर में
लखनऊ: ध्यान चन्द एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में खेली जा रही 35वीं अखिल भारतीय के0 डी0 सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता में आज एस0बी0आई0भोपाल और साई लखनऊ ने अपने अपने मैच जीते।
पहला मैच एस0बी0आई0 भोपाल बनाम यू0पी0हास्टल के मध्य खेला गया। जिसमें एस0बी0आई0भोपाल ने यू0पी0हास्टल को कड़े सर्घष के बाद 2-1 गोल से पराजित करते हुए एस0बी0आई0 भोपाल ने अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के पूर्वाद्ध में एस0बी0आई0भोपाल की ओर से 15वे मिनट में बुन्देला ने पेनाल्टी कार्नर व 21वे मिनट में आजम ने फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाया। मैच के उत्तरार्द्ध के बाद यू0पी0हास्टल की ओर से 49 वे मिनट में फराज ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करते हुए अपनी टीम को 1-2 से स्कोर पर ला खड़ा किया। परन्तु एस0बी0आई0भोपाल की यही बढ़त अन्त तक बरकरार रही और यू0पी0हास्टल को 2-1 गोल पराजित किया।
आज का दूसरा मैच साई लखनऊ बनाम स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें साई लखनऊ ने स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ को 5-1 गोल से पराजित किया। मैच के पूर्वाद्ध में साई लखनऊ की ओर से 12 वे मिनट में उत्तम सिंह, 22वे मिनट में इमरान खान ने 1-1फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाया। मैच के 36वे मिनट में साई लखनऊ की ओर से सोनू कुमार फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 3-0 के स्कोर तक पहुंचाया। जिसके जबाब में स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ की ओर से 54वे मिनट में राजू रंजन ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करते हुए अपनी टीम के खाता खेालते हुए 1-3 के स्कोर तक पहुचाया। किन्तु साई लखनऊ के खिलाड़ियों ने आपसी ताल-मेल का प्रयोग करते हुए 56 वे मिनट में मनीष यादव ने पेनाल्टी कार्नर एवं 63वे मिनट में सलमान खान ने फील्ड गोल करते हुए अपनी को 5-1 गोल से विजय दिलाया।
कल साई भोपाल बनाम एस0एस0बी0 और आर0सी0एफ0 मुम्बई बनाम एस0बी0आई0 भोपाल के मध्य मुकाबला होगा।