एचडीएफसी बैंक की ओर से डिजिटल इनोवेशन समिट का आयोजन
मुंबई: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड द्वारा मुंबई में दो दिवसीय डिजिटल इनोवेशन का आयोजनल से हो रहा है । यह देश के बीएफएसआई क्षेत्र में होने वाला अपनी तरह का पहला खास कार्यक्रम है। इसमें दो दिनों में 30 चयनित स्टार्ट अप अपने प्रोजेक्ट पेश करेंगी। इन 30 स्टार्ट अप को 100 से ज्यादा प्रविष्टियों में से चुना गया है।
विजेताओं को अपने प्रोजेक्ट एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए पेश करने का मौका दिया जायेगा। निर्णायक समिति में एचडीएफसी बैंक का वरिष्ठ प्रबंधन शामिल है।
यह पहल भारत के संपूर्ण सेवाओं वाले अग्रणी डिजिटल बैंक की ओर से तकनीक का सहारा लेकर ग्राहकों की सहूलियत पर ध्यान दिये जाने की रणनीति का हिस्सा है। इसी के तहत बैंक ने 2014 में ‘गो डिजिटल’ अभियान आरंभ कर ‘बैंक आप की मुट्ठी में’ की पेशकश करने के बाद से बहुत.से नये और बेहद सफल डिजिटल बैंकिंग उत्पादों की शुरुआत की है।
इनमें बायोमीट्रिक तकनीक के उपयोग से 30 मिनट में कागज रहित ऑटो लोन, नेटबैंकिंग पर 10 सेकेंड में पर्सनल लोन, पेजैप, चिल्लर और हाल में पेश एटीएम पर तत्काल ऋण शामिल हैं। यह सब एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल और आधिकारिक मोबाइल ऐप्प के अतिरिक्त है। ग्राहकों को नेटबैंकिंग पोर्टल पर 205 और ऐप्प पर 85 अलग.अलग तरह के लेनदेन करने की सुविधा मिलती है।