अंपायर को अपशब्द कहने पर विराट की कटी मैच फीस
नई दिल्ली: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। विराट ने आईसीसी के नियम लेवल-1 को तोड़ा है, जिसकी वजह से उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगा है। विराट पर आईसीसी के आर्टिकल 2.1.5 के तहत फाइन लगाया गया है, जिसमें अंपायर के फैसले से सहमत न होने की वजह से फाइनल लगता है।
पाकिस्तान के साथ मैच के 15वें ओवर में विराट को एलबीडब्लू दिया गया, जो उन्हें नागवार गुजरा। विराट ने अंपायर को बल्ला दिखाते हुए कहा कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और जाते हुए पीछे मुड़कर अंपायर को अपशब्द कहे। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान का ये व्यवहार खेल भावना की नियम के खिलाफ माना गया और अब विराट को मैच फीस का 30% रकम फाइन में भरना होगा।
कोहली ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी ज्यौफ क्रो के फैसले को मंजूर कर लिया। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक मैच विनिंग पारी खेली और 51 गेंद पर 49 रन बनाए। विराट इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।