एशिया कप: पाक टीम 83 रनों पर ढेर
मीरपुर। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम का 83 रनों पर पुलिंदा बाँध दिया । पाकिस्तान की टीम 17. 3 ओवर ही खेल सकी । हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद आमिर को बोल्ड कर पाकिस्तान की टीम को निर्धारित ओवर से पहले ही समेत दिया। पंड्या ने 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए । सरफ़राज़ भी जडेजा का शिकार बने वहाब रियाज़ जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू । बुरी तरह परेशानी में फंसी हुई टीम को उबारने में कप्तान आफरीदी भी नाकाम रहे और मात्र एक रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए , इससे पहले उमर अकमल युवराज का शिकार बने, युवराज ने उन्हें पगबाधा कराया। शोएब मालिक को हार्दिक पंड्या की गेंद पर धोनी ने कैच आउट किया, खुर्रम मंज़ूर रन आउट। जसप्रीत बुमरा ने शरजील खान को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई , आशीष नेहरा ने भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई थी । शरजीलको अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच किया। नेहरा की गेंद पर हफ़ीज़ 4 रन बनाकर आउट हुए। 11 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान के 6 विकेट पर 51 रन । नेहरा के दूसरे ओवर में 13 रन बने। बुमरा ने दूसरा ओवर मैदान डाला । भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ जारी एशिया कप के चौथे और अपने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। शिखर धवन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे उनका स्थान लेंगे। धवन फिट नहीं हैं। पाकिस्तानी टीम चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है।