आईसीआईसीआई बैंक ने लखनऊ में काॅइन एक्सचेंज मेला आयोजित किया
लखनऊ, उत्तर प्रदेशः आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने लखनऊ की 20 शाखाओं में आज काॅइन एक्सचेंज मेले आयोजित किये। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, अजय कुमार ने आईसीआईसीआई बैंक, हजरतगंज शाखा में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
बैंक द्वारा समय-समय पर काॅइन एक्सचेंज मेला का आयोजन इसलिए किया जाता है, ताकि आम लोगों को करेंसी नोट्स के बदले सिक्के उपलब्ध कराये जा सकें व मैले, कटे-फटे पुराने करेंसी नोट्स के बदले सिक्के व नए करेंसी नोट दिये जा सकें। यह एक बहुप्रतीक्षित इवेंट है जिसे सभी क्षेत्रों के लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त होती है। बैंक के ग्राहकों सहित आम व्यक्ति भी इस सुविधा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं।
इन काॅइन मेलों में लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 10 रु., 5 रु., 2 रु. और 1 रु. मूल्य वर्ग के 43 लाख रु. मूल्य के सिक्कों की अदला-बदली की। बैंक ने इन स्थानों पर 100 रु., 50 रु., 20 रु. और 10 रु. मूल्य वर्ग के 9 लाख रुपये की नई करेंसी की अदला-बदली की।