पंकज थपलियाल ने एस्सेल गु्रप की इकाई स्मार्ट युटीलिटी के अध्यक्ष बने
डाॅ. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले एस्सेल समूह ने आज पंकज थपलियाल को एस्सेल यूटिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. की फ्लैगशिप ब्राण्ड स्मार्ट यूटिलिटी के अघ्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की। स्मार्ट यूटिलिटी भारत की पहली एकीकृत उपयोगिता कम्पनी( इंटीग्रेटेड यूटिलिटी कम्पनी) है जो कि पूरे भारत में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजनाओं में अपनी प्रतिभागिता कर स्मार्ट वैल्यू उपलब्ध करवाती है ताकि पुरानी पड़ चुकी उपयोगिता संरचना को आधुनिक स्टेट आॅफ आर्ट के दायरे में बदला जा सके।
श्री थपलियाल की नियुक्ति पर एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल ने कहा ‘‘ हम श्री पंकज का इस बोर्ड में शामिल होने पर तहेदिल से स्वागत करते हैं। उन्हें टेलीकाॅम और एफएमसीजी क्षेत्रों का विशद अनुभव है, जिनका की व्यापक ग्राहक आधार है जो कि हमारे संगठन के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि श्री पंकज का ध्यान नए कारोबार बी2सी पर रहेगा और मौजूदा धाराओं में राजस्व विकास संभव हो सकेगा जैसा कि उन्होंने अपने पहले संगठनों में अपनी योग्यता से दिखाया था। वे एक मान्य कारोबारी लीडर हैं और उन्हें बड़े समूहों के प्रबन्धन परिचालनों को रणनीतिगत दिशा प्रदान करने, राजस्व अर्जित करने तथा मानव पूंजी के विकास का 20 वर्ष से भी अधिक का अनुभव है। इससे हमारे युटिलिटी कारोबार को भारी मूल्य प्राप्त हो सकेगा।