रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 अब स्क्वाड्रन ब्लू कलर में भी
मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 रेंज की मोटरसाइकिल में एक नए रंग- स्क्वाड्रन ब्लू को लॉन्च किया है। स्क्वाड्रन ब्लू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की कीमत 1,86,688 रुपये (ऑन रोड, दिल्ली) रखी गई है। इस वेरिएंट की बुकिंग कंपनी की किसी भी डीलरशिप से किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड स्क्वाड्रन ब्लू क्लासिक में मैट फनिश के साथ साथ मॉडर्न लुक दिया गया है। नए रंग के अलावा बाइक में किसी तरह का कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 499सीसी, सिंगल सिलिंडर ट्विनस्पार्क इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बाइक का इस्तेमाल ब्रिटिश आर्मी द्वारा वर्ल्ड वार के दौरान भी किया गया था। कंपनी को पहली बार साल 1952 में इंडियम आर्मी की तरफ से 800 मोटरसाइकिल का ऑर्डर मिला था। साल 1955 में इस बाइक का निर्माण भारत में शुरू किया गया और तब से ही कंपनी इंडियन आर्मी को बाइक सप्लाई कर रही है। 1950 में भारतीय वायुसेना ने भी रॉयल एनफील्ड की बाइक का इस्तेमाल शुरू कर दिया था।