रेल बजट में यूपी की अनदेखी हुई: अखिलेश
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि इसमें उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जरूरतों की अनदेखी की गई है। भाजपा को लोकसभा में 71 सांसद देने वाले राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
अखिलेश ने आश्चर्य जताया कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और रेल राज्य मंत्री सहित तमाम केंद्रीय मंत्री संसद में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की उपेक्षा से साबित होता है कि यूपी भाजपा की प्राथमिकताओं में नहीं है।