बजाज वी15 की बुकिंग शुरू
बजाज की नई बाइक वी15 का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बजाज वी15 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी से जु़ड़े सूत्रों के मुताबिक इस बाइक को मार्च मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
बजाज वी15 की सबसे खास बात ये है कि इस बाइक को भारतीय सेना के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ की स्टील से तैयार किया गया है। हालांकि, इस स्टील का इस्तेमाल सिर्फ बाइक की फ्यूल टैंक को तैयार करने में हुआ है। बाइक का दूसरा हिस्सा रेग्युलर मेटल से ही बना है।
गौरतलब है कि बजाज ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन, ऑटो एक्सपो से ठीक पहले कंपनी ने बजाज वी15 की पहली झलक लोगों के सामने रखी थी।
बजाज वी15 में 150 सीसी डीटीएस-आई (DTS-i) इंजन लगा है जो 11.76 बीएचपी का पावर और 13Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक बजाज वी15 का टॉर्क 125 सीसी की दूसरी बाइक से करीब 25 फीसदी ज्यादा होगा। बाइक में रियर काउल भी लगाया है जिसे हटाया भी जा सकता है। इसके अलावा इसमें 18 इंच का फ्रंट टायर और 16-इंच का रियर टायर लगा है।
बताया जा रहा है कि बजाज वी15 की कीमत 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। बाइक की लंबाई 204mm, चौड़ाई 780mm, व्हीलबेस 1315mm और ऊंचाई 1070mm है। बाइक का वज़न 135 किलोग्राम के आसपास है।
आपको बता दें कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) भारत का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर था जिसे 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमिशन किया गया था। तब उसे एचएमस हरक्युलिस (HMS Hercules) के नाम से जाना जाता था। भारत ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को 1957 में खरीदा था जिसके बाद उसे आईएनएस विक्रांत नाम दिया गया।
आईएनएस विक्रांत को 1961 में भारतीय नेवी में कमिशन किया गया। आईएनएस विक्रांत ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। आईएनएस विक्रांत को साल 1997 में रिटायर कर दिया गया। रिटायरमेंट के बाद इस एयरक्राफ्ट को म्यूजियम बना दिया गया। लेकिन साल 2014 में आखिरकार इसे तोड़ दिया गया और इसके स्टील को बाज़ार में नीलाम कर दिया गया।