हार्दिक पर देशद्रोह मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर लगी रोक
नई दिल्ली: गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल पर लगाए गए देशद्रोह के मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को मामले में रिपोर्टिंग करने से रोक दिया है।
जस्टिस जेएस खेहर ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये एक संवेदनशील मामला है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जो भी बात हो रही है, उसकी रिपोर्टिंग न की जाए। कोर्ट इस मामले में एक आदेश भी जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट हार्दिक पटेल द्वारा उनपर लगाए गए देशद्रोह के आरोप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं।