पाक गेंदबाज आमिर का कोहली ने किया गुणगान
नई दिल्ली: एशिया कप में टीम इंडिया को बुधवार को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर तारीफ की। आमिर की वापसी पर विराट ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उसने अपनी गलती मानी और खेल में वापसी की है। वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। दोनों तरफ स्विंग करा लेते हैं, बाउंसर फेंक लेते हैं, यॉर्कर करा लेते हैं। अगर पिछले पांच साल उन्होंने क्रिकेट खेला होता वो अभी दुनिया के टॉप तीन चार गेंदबाजों में शामिल होते।’ आमिर पर मैच फिक्सिंग के लिए पांच साल का बैन लगा था। जिसके बाद उन्होंने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।
चोटिल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला मैच से पहले होगा। धौनी चोटिल हो गए हैं और उनके कवर के लिए पार्थिव पटेल को बांग्लादेश भेजा गया है। धौनी के नहीं खेलने पर विराट कोहली ही टीम की कमान संभाल सकते हैं। विराट ने कहा, ‘धौनी के खेलने को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। अगर वो नहीं खेलते हैं तो देखना होगा कि बैटिंग ऑर्डर में पार्थिव को कहां उतारा जाए।
विराट ने कहा कि सभी विपक्षी टीमें मजबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी विपक्षी टीमें मजबूत हैं। टी-20 फॉरमैट में वैसे भी वही टीम जीतती है जिसका दिन होता है। जो टीम दबाव में अच्छा खेल जाती है वो जीतती है।’
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर विराट ने कहा, ‘हमारे लिए सभी विपक्षी टीम एक जैसी हैं। पाकिस्तान भी उनमें से एक है। हम फील्ड पर जाते हैं और बैट और बॉल से ही क्रिकेट खेलते हैं। लोगों में भारत पाकिस्तान मैच का बहुत क्रेज होता है लेकिन मैदान पर माहौल वैसा ही होता है जैसा कि बाकी विपक्षी टीमों के खिलाफ होता है।’