पंपोर में तीन आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ खत्म
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकियों के खिलाफ करीब 48 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। पुलिस ने बताया कि तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना के दो कैप्टन और एक जवान तथा सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। एक नागरिक की भी मौत हो गई। ये आतंकी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) की बिल्डिंग में घुस गए थे।
कैप्टन तुषार महाजन, कैप्टन पवन कुमार और लांस नायक ओम प्रकाश आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। मारे गए आतंकी पाकिस्तान के लश्करे तैयबा के बताए जाते हैं।
शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद ये आतंकी ईडीआई बिल्डिंग में घुस गए थे। बिल्डिंग में फंसे 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन संस्थान के एक कर्मचारी अब्दुल गनी मीर की गोलीबारी में मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे, उन्होंने लंबे समय तक टिके रहने के मकसद से बिल्डिंग को कंक्रीट बंकर के रूप में इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन में कार्रवाई काफी कठिन होती है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में भारी हथियारों और विस्फोटकों का प्रयोग किया। शनिवार शाम से जोरदार धमाकों की आवाजें लगातार सुनाई देती रहीं।
पिछले छह सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब आतंकियों ने श्रीनगर के पास किसी बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया और इतनी देर तक सुरक्षा बलों को उलझाए रखा।