दर्शकों के दिल को छु गयी ‘नीरजा’
मुंबई। सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जबकि फिल्म ने देश में अपने प्रथम दिन चार करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। यह नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है, उन्होंने पैनएम की फ्लाइट 73 के अगवा होने पर यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी।
फिल्म ‘नीरजा’ में शीर्षक भूमिका में हैं सोनम कपूर, और उनके माता-पिता के किरदारों में शबाना आज़मी और योगेन्द्र टिकू दिखाई दिए… नीरजा के दोस्त के महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए अभिनय क्षेत्र में पदार्पण कर रहे हैं संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर रावजियानी…
‘नीरजा’ की कहानी एक ओर जहां आपको भावनाओं के सफर पर ले जाती है, वहीं यह आपको बहादुरी की बेहतरीन मिसाल भी देकर जाती है… फिल्म की खामियों की बात करें तो मुझे लगता है कि ‘नीरजा’ में नायिका की बहादुरी के साथ-साथ हाईजैक में फंसे यात्रियों की दशा, खौफ और घुटन को फिल्मांकन के जरिये और दर्शाया जाना चाहिए था, क्योंकि कहीं-कहीं भावनात्मक सफर कुछ सपाट-सा होने लगता है… दूसरे शब्दों में कहूं, तो मामूली-सी टेकिंग की कमी लगी मुझे, वरना ‘नीरजा’ बेहतरीन कहानी, बेहतरीन स्क्रीनप्ले और बेहतरीन फिल्म की मिसाल है…
फिल्म में बहुत ज़्यादा लोकेशन नहीं है, कोई मिर्च-मसाला भी नहीं है, लेकिन फिर भी फिल्म अंत तक आपको हिलने नहीं देती… ‘नीरजा’ की कहानी में निर्देशक राम माधवानी ने बड़ी चतुराई और कामयाबी के साथ फ्लैशबैक का इस्तेमाल किया है, जो न तो फिल्म के नैरेशन में बाधा डालता है, और न ही ऐसा महसूस कराता है कि फिल्म इस अहम पड़ाव पर क्यों जा रही है… फिल्म का शूट, किरदार और ट्रीटमेंट वास्तविक रखा गया है…
अभिनय की बात करें तो सोनम ने पूरी ईमानदारी के साथ अपना किरदार निभाया है, लेकिन दर्शकों के दिलों पर छाप और आंखों में पानी छोड़ जाएंगी शबाना आज़मी, जिन्होंने इतना गज़ब अभिनय किया है कि सिनेमाहॉल से बाहर आने पर भी फिल्म और शबाना आज़मी की परफॉरमेंस के असर से बाहर निकलने में कुछ वक्त लगा… फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सहज और असरदार है, सिनेमोटोग्राफी विषय को कामयाबी से पेश करती है, गाने कहानी के नैरेशन का हिस्सा लगते है और गीतों के बोल भी अच्छे हैं, लेकिन ज़बान पर ठहरते नहीं…
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म ने प्रथम दिन 4.70 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म को काफी प्रशंसा मिली है। फिल्म के सह-निर्माता अतुल कासबेकर ने कहा है कि सिनेमाघरों में ‘नीरजा’ की शानदार प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं। यह सच है कि लोग अच्छे विषय पर आधारित फिल्मों के लिए उत्साहित हैं और बाकी सब इसके बाद आता है।
सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जबकि फिल्म ने देश में अपने प्रथम दिन चार करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘नीरजा’ सप्ताहांत तक अधिक कमाई करेगी। आदर्श ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म ‘नीरजा’ ने भारत में शुक्रवार को 4.70 करोड़ रुपये (700 सिनेमाघरों/सीमित शो) का व्यापार किया।