जाट आंदोलन: रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू
रोहतक/चंडीगढ़। राजस्थान, गुजरात के बाद आरक्षण के जिन्न ने हरियाणा को अपनी जद में ले लिया। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने की मांग पर हरियाणा में जाट समुदाय का आंदोलन हिंसक हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। हिंसा के बाद रोहतक और भिवानी शहरों में कर्फ्यू लगा दिया। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। राज्य के नौ शहरों में सेना बुलाई गई है। वहीं कई जगह लूटपाट-आगजनी की खबरें भी आई हैं। उधर आंदोलनकारियों ने सेना के 11 ट्रकों के कब्जे में लिया है। सेना के ये ट्रक हिसार से रोहतक के लिए रवाना हुए थे।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने जींद जिले के बुद्धा में रेलवे स्टेशन में आग लगा दी गई। हिसार कैंट से आर्मी को रोहतक बुलाया गया। हिसार से रोहतक आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को जेसीबी मशीन से राजमार्ग को खोद दिया गया। इस वजह से आर्मी का दूसरी तरफ जाना मुश्किल हो गया। आर्मी को जल्द रोहतक पहुंचाने के लिए एयरलिफ्ट किया गया। कुछ बटालियन दिल्ली से भी बुलाई गई। आर्मी को शनिवार सुबह 6 बजे तक पहुंचना था, लेकिन वो 9 बजे पहुंच सकी। एक जगह प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया।
उग्र होते आंदोलन के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आर्थिक रूप से पिछड़े जाटों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। खट्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हालात की जानकारी दी। इस संबंध में दिल्ली में राजनाथ सिंह के घर हुई रिव्यू मीटिंग में मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और अजीत डोभाल शामिल हुए।
हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन में रेलवे परिसंपत्तियों पर हमले एवं ट्रैक जाम किए जाने की वजह से अब तक 716 ट्रेेनें प्रभावित हुईं हैं। रेलवे ने पानीपत, रोहतक एवं रेवाड़ी से गुजरने वाले मार्ग पर रेल परिचालन स्थगित कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि आंदोलनकारियों ने कल झज्जर और सोनीपत के निकट एक ठहराव पर आगजनी की। आंदोलनकारियों ने करीब 400 मीटर के क्षेत्र में पटरियों को क्षतिग्रस्त किया है। जिसकी वजह से पानीपत अंबाला, रोहतक और रेवाड़ी जाने वाले रेलमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि करीब 150 रेलगाडियां रद्द की गयीं हैं और कई रेलगाडियां बीच रास्ते में रद्द कीं गयीं हैं जबकि बहुत सी गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जाट आंदोलन के कारण अब तक 716 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।
भीड़ ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक आवास पर हमला कर वहां कारों को आग लगा दी। कैथल में सांसद राजकुमार सैनी के आवास व रोहतक में भाजपा विधायक मनीष ग्रोवर के दफ्तर पर भी हमला किया।
दिल्ली-रोहतक बायपास पर भीड़ पर बीएसएफ की फायरिंग में 1 शख्स की मौत व 9 लोग जख्मी हो गए। रोहतक स्टैंड में आगजनी। सर्किट हाउस व आईजी के बंगले को आग लगा दी गई। अन्य घटनाओं में दो लोग मारे गए।