35वीं वाहिनी लखनऊ बनी पीएसी मध्य जोन फुटबाल चैम्पियन
सीतापुर: 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर के ग्राउण्ड पर खेली जा रही 18वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबाल प्रतियोगिता वर्श 2016 का समापन मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 16 फरवरी को प्रारम्भ हुई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ एवं 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के मध्य आज खेला गया, जिसमें 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की टीम पहले हाफ मे 01 तथा दूसरे हाफ मे 02 गोल कर 03-0 से मैच जीत कर प्रतियोगिता की विजेता बनी। 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अफरोज, अवध नाथ एवं प्रमोद ने 01-01 गोल किया।
मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार ने खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण किये एवं सम्बोधित करते हुए का कि सभी खिलाडि़यों ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है तथा विजेता उप व उप विजेता टीमों को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि इसी तरह अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सभी टीमें पीएसी बल का नाम रौशन करें।