दुष्प्रचार सा लग रहा है 251 रुपये में स्मार्ट फोन
स्मार्टफोन फ्रीडम वेबसाइट से नहीं हो पा रही है बुकिंग
नई दिल्ली: भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बुधवार को सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से पर्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां नेहरू पार्क में इस स्मार्टफोन को लांच किया। लेकिन, गुरुवार सुबह से जबसे इसकी बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन वह नहीं हो पा रही है। बुकिंग के समय कंपनी कह रही है कि यह फोन कम से कम चार महीने में डिलीवर होगा और शिपिंग चार्ज 40 रुपये होगा।
फिलहाल साइट पर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां पर बार-बार सारे भरे हुए कॉलम खाली हो जा रहे हैं और कई बार की मेहनत बेकार जा रही है। सुबह 6 बजे से बुकिंग चालू हुई है और दो घंटे बाद तक एक भी प्रयास सफल नहीं हो पाया है। वहीं कस्टमर केयर पर नंबर लगाने पर सारे नंबर बिजी आ रहे हैं। कारण चाहे जो भी हो, इतने दिनों से प्रचार और लोगों में यह उम्मीद जगाने की सभी की जेब में अब 251 रुपये में स्मार्ट फोन होगा, अब मात्र दुष्प्रचार सा लग रहा है।
हो यह भी सकता है कि कंपनी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाई हो कि बुकिंग इस प्रकार से होगी और यह पूरी तैयारी नहीं कर पाई हो। लग रहा है कि लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कंपनी ने तैयारी नहीं की। चाहे साइट की तकनीकी खराबी हो या कोई और कारण इस फोन को पाने के लाखों लोगों के सपने पर अभी तो ग्रहण लग गया है।
बता दें कि कंपनी ने इसे भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। माना जा रहा है कि मात्र 251 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन दुनिया का भी सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फ्रीडम 251 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप से लैस है। इस फोन की बुकिंग गुरुवार को सुबह 6 बजे से शुरू हुई।
कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही 3000 रुपये में 4जी एलटीई स्मार्टफोन पेश कर सबको चौंका दिया था। कंपनी का फ्रीडम 251, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का ही एक परिणाम है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ”हमारा लक्ष्य भारत के दूर-दराज के गांव से लेकर हर कस्बे में लोगों तक कम से कम दाम में लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलोजी वाला स्मार्टफोन पहुंचाने का है, ताकि उन लोगों को भी दूसरे लोगों की तरह ही समान विकास और अवसर मिल सके। आसान शब्दों में कहें तो हमें आने वाले अच्छे भविष्य के लिए कुछ इनोवेटिव बनाना है।”
फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।