मुंबई दबंग का सपना तोड़ वेव राइडर्स सेमी फाइनल में
करो या मरो के मैच में कलिंगा लैंसर्स को 6-0 से हराया
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
नई दिल्ली : कोल् इंडिया हॉकी इंडिया में आज खेले गए बेहद महत्वपूर्ण मैच में दिल्ली वेव राइडर्स ने कलिंगा लैंसर को हराकर सेमी फाइनल में में अपनी जगह बनाई जहाँ उसका सामना 20 फरवरी को रांची में जेपी पंजाब वारियर्स से होगा। इसी के साथ मुंबई दबंग के सेमी फाइनल में का वह सपना भी चूर चूर हो गया जो उसने कल यूपी विज़ार्ड्स को हराकर देखा था। मुंबई दबंग और कलिंगा लैंसर्स दोनों के 25 -25 पॉइंट थे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कलिंगा लैंसर सेमी फाइनल की दौड़ से बहार होने से बच गयी ।
अपने घरेलू मैदान पर करो या मरो वाले मैच में उतरी दिल्ली वेव राइडर्स की टीम आज इन नए जोश में नज़र आयी और कलिंगा लैंसर्स पर 6-0 की शानदार कामयाबी हासिल की। दिल्ली वेव राइडर्स के लिए मैन ऑफ़ दि मैच रुपिंदर पल ने दो पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और साइमन चाइल्ड और परविंदर सिंह के दो मैदानी गोलों की बदौलत दिल्ली की टीम को यह महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की। कलिंगा लैंसर्स भाग्यशाली रही, यूपी विज़ार्ड्स के खिलाफ उसे मिली 10-2 की जीत बड़ी काम आयी जिसने उसके नेट गोल औसत को मुंबई दबंग से बेहतर बनाये रखा और सेमी फ़ाइनल में उसके प्रवेश की वजह बना। दूसरा सेमी फाइनल 20 फरवरी को ही रांची और कलिंगा लैंसर्स के बीच खेल जायेगा।