अरुणाचल में नई सरकार के गठन पर रोक लगाने से इनकार SC का इंकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन पर रोक लगाने से मंगलवार को इनकार कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति बनाए रखने की कांग्रेस पार्टी का अनुरोध भी ठुकरा दिया। कांग्रेस के बागी विधायक कलिखो पुल ने सोमवार को राज्य के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोबा से मुलाकात करके नई सरकार के गठन का दावा किया था।
पुल का कहना था कि उनके पास कांग्रेस के 19 बागी विधायकों के अलावा भाजपा के 11 और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। पुल के दावे के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने शीर्ष कोर्ट से आग्रह किया कि वह राज्य में यथास्थिति बनाए रखे। साथ ही उसने नई सरकार के गठन पर रोक लगाने की भी मांग की थी।