लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी तरह की आतंकी घटना को लेकर सतर्क है। केंद्र सरकार से जो इनपुट आ रहा है, उसके आधार पर पूरी नजर रखी जा रही है। हम किसी गलत सूचना, वहम और शक के आधार पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जिससे यूपी का माहौल खराब हो। यह बात सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने एक सवाल के जवाब में कहे।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी ने सवाल उठाया था कि यूपी में अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों का विस्तार हो रहा है। इसी सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि यूपी केंद्र के साथ इस मुद्दे पर पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। सभी दल इस पर मिलकर एक राय बनाएं, जिससे न मस्जिद में बम गिरे और न ही मंदिर में। हम वतन से मोहब्बत करने वाले लोग हैं। 

प्रश्नकाल के दौरान नेता विरोधी दल और बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आतंकवाद को धर्म विशेष से जोड़ना गलत है। यह अंतरराष्ट्रीय समस्या है। केंद्र और राज्य को इस मामले में बैठक कार्रवाई करनी चाहिए।