कैच टपकने भारी पड़े: किशन
मीरपुर। भारतीय कप्तान ईशान किशन ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार के लिए अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा महत्वपूर्ण अवसरों पर कैच छोड़ने और रन आउट के मौके गंवाने के कारण जीत की संभावना खत्म हुई। वेस्टइंडीज ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम को आज यहां रोमांचक फाइनल में पांच विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता।
किशन ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंद कराई। शुरू में हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था लेकिन हमने कुछ कैच टपकाए जो काफी महत्वपूर्ण थे। इसके अलावा हमने रन आउट के मौके भी गंवाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का अनुभव खिलाड़ियों के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने में मददगार साबित होगा। किशन ने कहा कि अधिकतर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इससे उन्हें मदद मिलेगी। लेकिन मेरा मानना है कि हमें इस मैच में बेहतर करना चाहिए था विशेषकर क्षेत्ररक्षण में।