कन्नौज में फेसबुक के ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

लखनऊ: सांसद डिम्पल यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कन्नौज से फेसबुक के ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम का आज शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के कारोबार को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कन्नौज के विश्व प्रसिद्ध इत्र उद्योग को फेसबुक की इस पहल के जरिये नया बाजार हासिल होगा। साथ ही, अन्य कारोबारियों को भी अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

श्रीमती यादव ने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, परम्परागत उद्योगों और दस्तकारी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कन्नौज के इत्र उद्योग को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए क्षेत्र के युवाओं को ग्रासे, फ्रांस भेजकर नवीनतम तकनीक से रू-ब-रू कराने की भी योजना है। गौरतलब है कि ग्रासे सम्पूर्ण विश्व में परफ्यूम उद्योग के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता भी व्यक्त की कि फेसबुक द्वारा अपने देशव्यापी ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम की शुरुआत कन्नौज से करके राज्य का गौरव बढ़ाया है।

शुभारम्भ कार्यक्रम में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने के लिए कौशल विकास मिशन संचालित कर रही है। फेसबुक की यह पहल युवा उद्यमियों के लिए विशेष रूप से फायदेमन्द साबित होगी।

गौरतलब है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों की मदद के लिए फेसबुक संस्था द्वारा यह कार्यक्रम जनपद कन्नौज, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं लखनऊ में 11 फरवरी से 11 मार्च, 2016 के दौरान आयोजित किया जाएगा।  ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम की शुरूआत आज कन्नौज से हुई है तथा इसका समापन लखनऊ में होगा। 

इस दौरान इन जिलों के उद्यमियों को फेसबुक के प्रतिनिधियों द्वारा यह व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार वे इस सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स व सेवाओं की मार्केटिंग करते हुए अपना कस्टमर बेस बढ़ा सकते हैं। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार फेसबुक जैसे अन्तर्राष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल कर वे अपने ग्राहकों के साथ लम्बी अवधि के रिश्ते कायम रख सकते हैं।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, फेसबुक संस्था के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उद्यमीगण मौजूद थे।