विपुल ग्रुप ने लाॅन्च किया H3U
विपुल ग्रुप ने आज अपनी तरह के पहले हेल्थकेयर प्लेटफाॅर्म H3U का लाॅन्च किया। भारत का यह अनूठा आॅनलाईन हेल्थकेयर प्लेटफाॅर्म मरीज़ों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरांें को एक दूसरे से कनेक्ट करके, उन्हें एकजुट करके, संसाधन अनुकूलन और सूचित विकल्पों के माध्यम से समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विपुल ग्रुप के निदेशक निदेशक डाॅ. विट्ठल बेरीवाला के द्वारा लाॅन्च किऐ गए इस प्लेटफाॅर्म के पहले से 10,000 साझेदार हैं जो 500 से ज़्यादा लोकेशनों में फैले हैं। इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री बेरीवाला ने कहा, ‘‘यह मंच उन लोगों को आपस में जोड़ेगा जिन्हें मदद की ज़रूरत है और जो मदद कर सकते हैं। इस तरह इस प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लोगों को समय रहते उचित देखभाल मुहैया कराई जा सकेगी। कुशल भारत, डिजिटल भारत और स्वच्छ भारत के बाद अब समय आ गया है कि हम देश को स्वस्थ भारत बनाएं।’’
H3U के वाईस प्रेज़ीडेन्ट ध्रुव कौशिक ने कहा, ‘‘www.h3u.com सेवाओं के शुरूआती सेट के साथ पहले से लाईव हो चुकी है और एक महीने के अंदर इसके सभी उत्पादों और सेवाओं को पूरी तरह से समेकित कर लिया जाएगा। इसी के साथ किफ़ायती, सुलभ एवं भरोसेमंद स्वास्थ्यसेवाएं हर किसी की पहुंच में होंगी। सभी मेडिकल एवं वैलनैस सेवाओं का एग्रीगेटर H3U आपकी देखभाल और स्वास्थ्य को महत्व देता है और स्वास्थ्यप्रद आदतों के द्वारा आपको स्वस्थ बनाने में मदद करता है।’’