49 आईपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ : यूपी सरकार ने सोमवार को 49 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें 21 जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है। इसमें दस जिलों में पीपीएस से आईपीएस हुए अधिकारियों को जिलों की कमान दी गई है, जबकि ग्यारह जिलों में आईपीएस सीधी भर्ती के अधिकारियों को मौका दिया गया है। इन तबादलों को एमएलसी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा फेरबदल है। बदले गए जिलों में जौनपुर, अमेठी, बलिया, कानपुर देहात, बहराइच, ललितपुर, भदोही, एटा, कुशीनगर, हाथरस, श्रावस्ती, झांसी, फर्रुखाबाद, अमरोहा, मैनपुरी, सीतापुर, कासगंज, रायबरेली और औरैया प्रमुख हैं। इसी के साथ 67 अपर पुलिस अधीकारियों के भी तबादले किए गए हैं। कानपुर एएसपी दक्षिणी का नया पद सृजित किया गया है।