महिंद्रा ने आॅटो एक्सपो में लांच की रेसिंग मोटरबाइक MGP3O
16.9 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह के घटक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 13वें आॅटो एक्सपो 2016 में अपनी वैश्विक दोपहिया व रेसिंग क्षमता को आज प्रदर्शित किया। प्रदर्शित उत्पाद में 2016 सीजन के लिए महिंद्रा रेसिंग के नवीनतम MGP3O रेसिंग मोटरसाइकिल का अनावरण, इसके इलेक्ट्रिक दोपहिया जेन्जे 2.0 का भारत में प्रदर्शन और आकर्षक मोजो ट्राइब राइडर्स क्लब की घोषणा शामिल रही।
महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा समूह; डाॅ. पवन गोयनका, कार्यकारी निदेशक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा; राजेश जेजुरिकर, प्रेसिडेंट व मुख्य कार्यकारी, फार्म इक्विपमेंट व टू व्हीलर डिविजन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा; विश पालेकर, प्रेसिडेंट व सीईओ, महिंद्रा जेन्जे, रूजबेह ईरानी, चेयरमैन, महिंद्रा रेसिंग; विनोद सहाय, मुख्य परिचालन अधिकारी, महिंद्रा टू व्हीलर्स और मुफद्दल चूनिया, सीईओ, महिंद्रा रेसिंग इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर, महिंद्रा समूह के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि नई महिंद्रा रेसिंग 2016 MGP3O मोटरसाइकिल आॅटो एक्सपो में अपना वैश्विक डेब्यू कर रही है। यह मोटरसाइकिल ऐसी पहली नई उत्पाद है, जिसे महिंद्रा रेसिंग के इटली स्थित विकास केंद्र में तैयार किया गया है। यह विश्वस्तरीय उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग मशीनरी के विकास में महिंद्रा के बढ़ते तकनीकी कौशल का भी प्रमाण है। हमें प्यूजियोट मोटरसाइकिल्स के नाम को अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग में फिर से वापस लाने का भी गर्व है। हमारे खोजपरक जेन्जे2.0 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, जिसने जनवरी में अमेरिका में अपना डेब्यू किया, उसे भी आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जायेगा।’’