क्लीयरफोर्ड वाॅटर सिस्टम्स और एसेल ग्रूप ने की स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप
क्लीयरफोर्ड वाॅटर सिस्टम्स इंक (”क्लीयरफोर्ड“ या ”कम्पनी“), (टीएसएक्स-वीः सीएलआई) और एसेल ग्रूप ने आज एक स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की ताकि क्लीयरफोर्ड की संयुक्त अपशिष्ट जल संग्रहण और उपचार प्रणाली (क्लीयरफोर्ड वन) को भारत में लाया जा सके। इस एमओयू पर 5 फरवरी को ओंटेरियो की प्रीमियर कैथलिन विन्ने की भारत में व्यापार मिशन के एक हिस्से के रूप में हस्ताक्षर किए गए।
एसेल ग्रूप भारत की एक अग्रणी व्यापारिक कम्पनी है जिसकी व्यापारिक उपस्थिति मीडिया, मनोरंजन, पैकेजिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, कीमती धातुओं और तकनीकी क्षेत्रों में है। एसेल ग्रूप के बी2सी विभाग के अध्यक्ष श्री पंकज थापलियाल ने कहा, ”हमें क्लीयरफोर्ड वाॅटर सिस्टम के साथ सहयोगी की घोषणा करके खुशी हो रही है क्योंकि हम विश्वास करते हैं कि अधुनिक जल वितरण और प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग करके नागरिकों को एकीकृत सेवा प्रदान करने के हमारे प्रयासों को और अधिक बढाएगी। हम नई तकनीकों को अपनाने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हमारे ग्राहकों को व्यापक सेवाएं प्रदान की जा सकें।“
हस्ताक्षर के बारे में बात करते हुए ओंटेरियो के प्रीमियर कैथलीन विन्ने ने बताया, ”क्लीयरफोर्ड एक एसी कम्पनी का बड़ा उदाहरण है जो एक ऐसा तकनकी समाधान प्रदान करती है जो स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देगी, जो कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत मिशन है।“
प्रिमीयर विन्ने भारत में ओंटेरियो बिजनेस मिशन का नेतृत्व करने के लिए मुम्बई में उपस्थित थी।