सरकार गरीबों और असहाय लोगों की सेवा के प्रति समर्पित: शिवपाल यादव
लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कालीदास मार्ग स्थित जनसुनवाई भवन लखनऊ में जनता से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिन परियोजनाओं को लागू किया गया है उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है और अधिक से अधिक लोगो को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गये हैं। श्री यादव ने कहा कि जनता इस बात का अहसास कर रही है कि उनके हित और और लाभ का काम प्रदेश सरकार ही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रदेश के नौजवानों में नई ऊर्जा, नई चेतना, नई उमंग और नये उत्साह का संचार हुआ है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है “बदलाव के लिए सुधार“ और वास्तविक सुधार ही नागरिकों की जिन्दगी में बदलाव लाता है। श्री यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार प्रगतिशील है और ईमानदारी व कुशलता से प्रशासन चला रही है।
श्री यादव ने जनता से मिले प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता से विचार करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।