आरबीएल बैंक ने लांच किया ‘इण्डिया स्टार्टअप क्लब‘
आरबीएल बैंक लिमिटेड ने आज ‘इण्डिया स्टार्टअप क्लब‘ लांच करने की घोषणा की है। यह एक अनूठी पेशकश है जो कि उभरत उद्यमी समूह की सभी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगी।
इण्डिया स्टार्टअप क्लब (आईएससी) मंचसे स्टार्टअप अपना करोबार सहजता पूर्वक संचालित कर सकेंगेे ताकि वे आसान और सामान्य तरीके से अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा सकें। आईएससी कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमी पर्सनलाइज्ड बैंकिंग सर्विसेज, फायनेशियल टूल्स के सथ ही संसाधन तथा योजना समाधान, लेनदेन के बैंकिंग समाधान अर्थात विभिन्न भुगतानों एवं प्राप्तियों की आवश्यकताओं का प्रबन्धन, वेतन खाते एवं पेरोल मैनेजमेंट समाधान एवं व्यक्तिगत बैंकिंग समाधान इनमें प्रमुख हैं।
आईएससी प्लेटफाॅर्म ने विभिन्न रेफरल सेवा प्रदाताओं एवं मंचों से स्टार्टअप समुदाय के लिए उनकी शानदार सेवाओं के लिए भागीदारी की है। इससे स्टार्टअप निर्माण सशक्त होगा तथा वे बहु विकल्प पेशकशे विशेष कीमत पर एक ही छत के नीचे प्रदान करने मंें समर्थ हो सकेंगे। आईएससी के तहत कुछ नाॅन बैंकिग समाधान भी उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनमें उद्यमी पंजीकरण सेवाएं (आॅनलाइन सीए), आॅफिस के लिए स्थान/बैठक कक्ष सेवा, मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली, सोश्यल मीडिया मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग तथा ग्राहक सम्बन्ध प्रबन्धन इनमें शामिल हैं।
इस अवसर पर आरबीएल बैंक के हैड सेगमेंट्स एण्ड प्रोडेक्ट्स, बिजनेस एण्ड ब्रांच बैंकिंग श्री राना विक्रम आनन्द ने कहा कि ‘‘ इण्डिया स्टार्टअप क्लब (आईएससी) के लांच हमारे माननीय प्रधानमंत्री के स्टार्टअप लांच पहल के अनुरूप रणनीति के साथ तैयार किया गया है। भारत का स्टार्टअप नेटवर्क तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसे युवाओं से काफी प्रोत्साहन और अनुकूूल उद्यमी परिदृश्य मिला है। आईसीएस कार्यक्रम के माध्यम से, आरबीएल बैंक भारत के उद्यमिता आधार को विभिन्न पेशकशे प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वह उभरते स्टार्टअप समुदाय का निर्माण कर सके और उनके कारोबार को आसानी के साथ विकसित कर सके।‘‘