चिड़ियाघर की टीम ने बहराईच में पकड़ा खूंखार तेंदुआ
लखनऊ: चिड़ियाघर की टीम ने रेस्क्यू करके एक खंूखार तेंदुआ पकड़ा है। यह तेंदुआ घायल अवस्था में जनपद बहराइच के ग्राम पूरे प्रसाद थाना हरदी, ब्लाक महसी में दहाड़ रहा था।
यह जानकारी नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक डा0 अनपम गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि इस ग्राम में गन्ने के खेत में एक खुखार तेंदुआ दहाड़ रहा है। तत्पश्चात चिड़ियाघर से डा0 उत्कर्ष शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस रेस्क्यू टीम में प्राणि उद्यान के श्री कमाल शेेख, श्री मो0 आरिफ शामिल थे।
डा0 गुप्ता ने बताया कि इस रेस्क्यू टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर ट्रैंक्युलाइज कर तेंदुए को कब्जे में ले लिया गया। तेंदुए के दाॅये पैर तथा मुॅह में चोट लगी है। इसको लखनऊ प्राणि उद्यान के अस्पताल में रखा गया है, जहां इसकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही तेंदुए का बेहतर इलाज भी किया जा रहा है।