मौत की लहरों में समाए 13 कॉलेज स्टूडेंट
रायगढ़ में मुरुड समुद्र तट पर पिकनिक के दौरान हुआ हादसा
रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरुड समुद्र तट पर पिकनिक मनाए गए 10 कॉलेज छात्रों और तीन छात्राओं की अरब सागर में डूबने से मौत हो गई है। लहरों के बीच फंसने से ये हादसा हुआ। यह इलाका मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर है।
बताया जा रहा है कि पुणे के ईनामदार कॉलेज से तीन बसों में सवार होकर करीब 130 विद्यार्थी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कुल 18 छात्र तैरने के लिए गए थे और इनमें से पांच को बचा लिया गया।
ये छात्र उस 130 लोगों के समूह में शामिल थे जो पुणे के ईनामदार कॉलेज से पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। तटरक्षक बल ने एक इंटरसेप्टर यान और चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सी किंग हेलीकॉप्टर को भी इस बचाव अभियान में लगाया गया है।