बढ़ सकती हैं शशि थरूर की मुश्किलें
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले में एसआईटी ने फिर जांच शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है। इसके साथ ही थरूर के ड्राइवर और घरेलू सहायक आदि से भी पूछताछ हुई है।
गौरतलब है कि प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद थरूर और सुनंदा के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों में बहस होती रही थी। मौत के दिन थरूर सीधे कार्यक्रम में चले गए थे जबकि सुनंदा होटल आ गई थी। आवास पर मरम्मत चलने की वजह से वे होटल में ही ठहरे हुए थे।
इस मामले में फोरिंसिक की रिपोर्ट भी शुरू से ही उलझाने वाली रही है। अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई के लैब में हुई जांच के बाद भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है।
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत हुई थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे मामले में थरूर का नाम शुरू से शक के दायरे में है और लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।