अरुणाचल मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यपाल को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली। अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल से रिपोर्ट तलब कर पूछा कि किस आधार पर अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से मौजूद सरकारी वकील को आदेश दिया कि 15 मिनट के भीतर इसका जवाब दिया जाए कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किन हालातों में लिया गया।
साथ ही कोर्ट ने पूछा कि उसे ताजा घटनाक्रम के बारे में अवगत क्यों नहीं कराया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार तक केंद्र से इस मामले पर जवाब मांगा। अब सोमवार को अगली सुनवाई होगी।
सरकार के अल्पमत में आने के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इजाजत दे दी थी। राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कानूनी लडाई लड़ने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने के फैसले को अदालत में चुनौती दी थी। कांग्रेस और कई दूसरे दलों ने इस मामले में केंद्र के रवैये को पक्षपातपूर्ण बताया है।
प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की तीखी आलोचना करते हुए कांग्रेस, जदयू, भाकपा और आप ने इसे संघवाद और लोकतंत्र की ‘हत्या’ करार दिया और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर देश की सर्वोच्च अदालत को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया जो अभी मामले की सुनवाई कर रही है।
वहीं अरुणाचल से आने वाले गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है और हमें कांग्रेस से लोकतंत्र का पाठ सीखने की ज़रूरत नहीं है। दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले दो दिनों में गहन विचार विमर्श के बाद केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी प्रदान कर दी थी और इस आधार को स्वीकार कर लिया कि राज्य में ‘संवैधानिक संकट’ है।
पिछले कई दिनों से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी। 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के 47 विधायक थे, जिसमें 21 विधायकों ने अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर राज्य के डिप्टी स्पीकर को विधायक दल का नेता चुन लिया। बीजेपी के 11 विधायकों ने भी इसका समर्थन किया, जिसके चलते नबाम टुकी की सरकार अल्पमत में आ गई और राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बन गई।