आतंकवाद पर ओबामा का पाकिस्तान को सख्त सन्देश
आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें नवाज़
नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियां संचालित करने वाले संगठनों अवैध घोषित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को लेकर अपने हालिया कदमों के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है।
पठानकोट एयरबेस पर हुए हिला देने वाले आतंकी हमले को भारत की ओर से लंबे समय से झेले जा रहे अक्षम्य आतंकवाद का उदाहरण करार देते हुए ओबामा ने शरीफ से संपर्क बनाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, दोनों नेता इस दिशा में बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।
इंटरव्यू के मुताबिक ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान में आंतरिक असुरक्षा और अस्थिरता को नवाज शरीफ ने खुद क्षेत्र के लिये खतरा माना है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के पास यह दिखाने का मौका है कि वह टेररिस्ट नेटवर्क को अवैध घोषित कर उसे खत्म करने के लिए गंभीर है।’
साथ ही भारत-अमेरिका संबंधों पर राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि यह इस की निर्णायक साझेदारी में से एक हो सकती है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छी दोस्ती और निकट संबंधों की बात कही। पठानकोट हमले की निंदा करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हम जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने कई जिंदगियां बचाई।’