7 कलश रखने मतलब 7 जगह धमाके
सीआईए की मदद से डिकोड हुआ आतंकियों का सन्देश, 20 संदिग्ध गिरफ्तार
नई दिल्ली। NIA ने ISIS के एक खतरनाक प्लान को फेल करने में कामयाबी हांसिल कर ली है। एनआईए ने आतंकियों के मैसेज “7 कलश रख दो” को डिकोड कर लिया है। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक इस कोड का मतलब 7 जगहों पर ब्लास्ट करना था। गौरतलब है कि गुरुवार रात से अब तक देश के कई शहरों से अब तक 29 सस्पेक्ट्स को पकड़ा गया है।
इसी महीने अखलाक और यूसुफ के बीच “7 कलश रख दो” मैसेज आपस में शेयर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इसका मतलब देश में 7 जगह ब्लास्ट करना था। इसी कोड को अमेरिकी एजेंसी ने इंडियन एजेंसियों को शेयर किया। जिसे बाद में एसएसए अजीत डोभाल को ब्रीफ किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस एजेंसियों ने वेस्ट एशिया से आईएस के कम्प्यूटर्स और फोन को ट्रैक किया था। इसके बाद इंडियन एजेंसियों ने इस लीड पर काम करते हुए ये रेड मारी थीं। सूत्रों के मुताबिक, सीआईए पिछले कई दिनों से इन कम्प्यूटर्स और स्मार्ट फोन की आईपी एड्रेस पर नजर रख रही थी। ये आतंकी इन आईपी एड्रेस का इस्तेमाल फेसबुक खोलने के लिए यूज कर रहे थे।