अखिलेश ने लिया यूपी विज़ार्ड्स-रांची रेज़ के मैच का मज़ा
हाॅकी स्टेडियम में फ्लड लाइट, सिन्थेटिक हाॅकी टर्फ, सोलर लाइट का लोकार्पण किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां गुरुगोविंद सिंह स्पोट्र्स काॅलेज में ध्यानचन्द हाॅकी स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाइट, सिन्थेटिक हाॅकी टर्फ एवं सोलर लाइट, आधुनिक जिम सेण्टर तथा प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार गम्भीर प्रयास कर रही है। इसके दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर उन्हें लागू किया जा रहा है। खेलों के लिए संरचनागत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने ध्यान चन्द स्टेडियम में कोल् इंडिया हाॅकी इण्डिया लीग के तहत उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स और रांची रेज़ के बीच हुए मैच के पहले दो क्वार्टर्स के खेल का आनन्द लिया। मैच से पहले उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री को आयोजकों द्वारा एक स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण, प्रमुख सचिव खेल अनीता भटनागर जैन, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, हाॅकी इण्डिया लीग के पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।