पटना। पिछले साल हुए बिहार चुनाव में नीतीश-लालू के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर को बिहार सरकार ने सीएम नीतीश कुमार का एडवाइजर अप्वाइंट किया है। उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिला है। इस बारे में नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया गया।

बिहार सरकार की पॉलिसी को लागू करने में नीतीश को सलाह देंगे और कैसे सरकार की कार्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर कार्य करेंगे। बिहार असेंबली इलेक्शन में जीत के बाद यह खबरें आ रही थीं कि उन्हें सीएम का एडवाइजर बनाया जा सकता है। लेकिन, पहले उन्होंने यह जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया था। 37 साल के प्रशांत किशोर यूनाइटेड नेशन्स के हेल्थ वर्कर रहे हैं। 2011 में वे भारत लौटे और पॉलिटिकल पार्टियों के इलेक्शन कैम्पेन संभालने लगे और स्ट्रैटजी बनाने लगे।

2012 में उन्होंने गुजरात असेंबली इलेक्शन में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैम्पेन की कमान अपने हाथों में ली। उस दौर में प्रशांत मोदी के साथ गुजरात के सीएम हाउस में रहते थे। 2014 के लोकसभा इलेक्शन में प्रशांत मोदी के मुख्य रणनीतिकारों में से एक थे।