नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आज दो नयी अकादमियों को अपने सदस्य के तौर पर शामिल किया और कहा कि उनके अभ्यास केंद्रों को देश की युवा प्रतिभाओं के विकास के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. चंडीगढ प्रशासन की चंडीगढ हाकी अकादमी का संचालन खेल निदेशक सह सचिव डाक्टर सरिता मलिक करती है. अकादमी का लक्ष्य चंडीगढ़ और आसपास के इलाके की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है.

यह अकादमी सेक्टर 42 स्थित चंडीगढ़ हाकी स्टेडियम में है. दूसरी अकादमी एसजीपीसी हाकी अकादमी है जो 2013 में बनी. इसके मार्गदर्शन पांच ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, सुरिंदर सिंह सोढी, अजितपाल सिंह, परगट सिंह और राजपाल सिंह है. इसके अध्यक्ष बलविंदर सिंह है. अकादमी को आर्थिक सहायता शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, अमृतसर से मिलती है.