दक्षिण अफ्रीका में खुली ICICI बैंक की पहली ब्रांच
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (आईसीआईसीआई बैंक) ने जोहांसबर्ग के सैंडटाॅन में अपनी पहली संपूर्ण सेवा शाखा का उद्घाटन किया। अफ्रीकी महाद्वीप में अपनी शाखा खोलने वाला यह निजी क्षेत्र का पहला भारतीय बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, जोहांसबर्ग शाखा दक्षिण अफ्रीकी रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त दक्षिण अफ्रीका की अधिकृत वित्तीय सेवा प्रदाता है।
शाखा का उद्घाटन करते हुए, विजय चंडोक, प्रेसिडंेट, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘हमें दक्षिण अफ्रीका में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा खुलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस नई शाखा का खोला जाना पिछले दशक में भारत और अफ्रीका के बीच मजबूत होते व्यापारिक रिश्तों का सबूत है। हमें विश्वास है कि सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, दुबई, बहरीन, न्यूयाॅर्क व लंदन सहित प्रमुख वैश्विक केंद्रों में अपने कार्यालयों के साथ आईसीआईसीआई बैंक दक्षिण अफ्रीका व अफ्रीकी महाद्वीप में मौजूदगी वाले भारतीय काॅर्पोरेट्स तथा भारत के साथ सक्रिय व्यापारिक संपर्क वाले दक्षिण अफ्रीकी काॅर्पोरेट की बैंकिंग आवश्यकताएं पूरी करने के लिए अच्छी तरह से तैयार स्थिति में है।’’
आरंभ में, जोहांसबर्ग शाखा केवल काॅर्पोरेट्स के लिए बैंकिंग गतिविधियों को अंजाम देगा। यह भारतीय संयुक्त उद्यमों एवं अफ्रीका केक अनुषंगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा और भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते वाली कंपनियों को टेªेड फाइनेंस व अल्पकालिक फंडिंग उपलब्ध करायेगा।’’