एचसीयू की घटना पर स्मृति ईरानी के बयान शर्मनाक: केजरीवाल
नई दिल्ली। HCU के दलित छात्र रोहित वेमुला की ख़ुदकुशी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जहां और अधिक बढ़ता जा रहा है वहीं दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल ने आज छात्रों से मिलने के लिए हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचे।यहाँ उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को जमकर कोसा। केजरीवाल ने कहा कि एचसीयू में आत्महत्या मामले पर जो कुछ देश में हो रहा है वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि किसी भी यूनिवर्सिटी में यूनियन बनाना एंटी नेशनल नहीं है। केजरीवाल ने स्मृति द्वारा दिए गए बयानों को गलत और शर्मनाक बताया।
कल आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान और अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाक़ात की थी। इससे पहले राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डेरेक ओब्रायन सहित कई दलों के नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाक़ात की है।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर नेताओं ने शुरू से ही राजनीति करना शुरू कर दिया है। इस मामले पर अरविंद केजरीवाल जहां पहले ही पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं वहीं राहुल गांधी भी एचसीयू पहुंच कर छात्रों के बीच बीजेपी को इस मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। एआईएमआईएम नेता पहले ही इस पर कई राजनीतिक बयान दे चुके हैं।