मारुती ने एस-क्रास के दामों में की भारी कटौती
मारुती सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रासओवर एस-क्रास के मूल्य में 2.0 लाख रुपए से अधिक की कटौती की है। कार को लेकर लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने खुदरा दुकान श्रंखला नेक्सा की शुरूआत के साथ पिछले साल 1.6 लीटर और 1.3 लीटर इंजन के साथ एस-क्रास पेश की थी।
मारुती सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग तथा सेल्स) आर एस कलसी के मुताबिक 1.6 लीटर वाले माडल की कीमत में सुधार किया है और उसके बाद से बिक्री बढ़ी है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कीमत सूची के अनुसार कीमत में कमी 1.3 लीटर वाले संस्करण पर भी लागू होगी।
जहां 1.6 लीटर वाले संस्करण के दाम में 2,05,000 रुपए की कटौती की गयी वहीं 1.3 लीटर वाले संस्करण के मूल्य में 40,000 से 66,000 रुपए की कटौती की गयी है। यह कार 8.34 – 13.74 लाख रपए की रेंज में है।