विद्युत परिषद एथलेटिक्स में हरियाणा का बोलबाला
ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा बरकरार
लखनऊ। हरियाणा के एथलीटों ने 41वीं अखिल भारतीय विद्युत परिशद् एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का खिताब बचाने में अहम भूमिका निभाई। 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर संपन्न हुई प्रतियोगिता में मौजूदा चैंपियन हरियाणा 44 अंकों के साथ ओवर आल चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहा। पंजाब की टीम 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड को 30 अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार हरियाणा के जाॅनी को मिला जिन्होंने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ रिले रेस में भी टीम को कांस्य पदक दिलानेे में भूमिका निभाई थी। वहीं सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार आंध्र प्रदेश को मिला।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सफल खिलाडि़यों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (कार्य व परियोजना) अरूण प्रताप सिंह एवं यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक प्रबंधन व प्रशासन) बीएस तिवारी थे। समापन समारोह की अध्यक्षता यूपी पावर कारपोरेषन लिमिटेड के निदेशक (काप्र एंव प्रषा) आरएन यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य क्रीड़ा अधिकारी संजीव कपूर भी उपस्थित थे।
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैः-
10000 मी.दौड़ः-स्वर्णः जीके हेमंत राज (कर्नाटक), रजतः प्रमोद कुमार (यूपी), ऋषि पाल (हरियाणा)
लंबी कूदः-स्वर्णः एस.प्रसाद (यूपी), रजतः रामकृृष्णा (आंध प्रदेश), कांस्यः दिनेश (तेलंगाना)
4 गुणा 400 मी.रिलेः-स्वर्णः हरियाणा, रजतः पंजाब, कांस्यः कर्नाटक
4 गुणा 100 मी.रिलेः-स्वर्णः हरियाणा, रजतः पंजाब, कांस्यः कर्नाटक