पुणे: कई दिनों से जिस कार को लेकर भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में लगातार बातें की जा रही थीं, आखिरकार उसने बाज़ार में दस्तक दे दी है। Mahindra KUV100 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के चाकन प्लांट में आयोजित एक समारोह में इस कार को लॉन्च किया गया। इस कार की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये से लेकर 6.76 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। Mahindra की ये नई कार 5-सीटिंग और 6-सीटिंग ऑप्शन में उपलब्ध होगी। साथ ही गाड़ी 7 रंगों में उपलब्ध होगी।Mahindra TUV300 और Quanto के बाद ये कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर गाड़ी है।

कंपनी का कहना है कि Mahindra KUV100 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक, KUV100 में KUV का मतलब ‘Kool Utility Vehicle’ है। कंपनी ने इसके लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

XUV500 की तरह ही, महिंद्रा केयूवी100 को भी monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें K2, K4, K6 और K8 शामिल है। इसके अलावा K2, K4 और K6 वेरिएंट के साथ ‘+’ ऑप्शन भी होगा जिसमें डुअल-एयरबैग लगा होगा। Mahindra KUV100 में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। 

गाड़ी में फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, इल्युमिनेटेड की-होल, पावर विंडो, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और दो ड्राइविंग मोड (पावर और इको) जैसे फीचर्स हैं।

Mahindra इस गाड़ी के साथ एक नए इंजन को लेकर आई है। जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन शामिल है। ये पहली बार है जब महिंद्रा किसी गाड़ी में पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। ये 1.2-लीटर mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देता है।

 वहीं, इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर mFalcon D75 डीज़ल इंजन भी लगाया गया है जो 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। फिलहाल, कंपनी KUV100 में AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) लगाने पर विचार नहीं कर रही।

कीमत: (एक्स-शोरूम, पुणे)

पेट्रोल:

K2: 4.42 लाख रुपये

K2+: 4.64 लाख रुपये

K4: 4.77 लाख रुपये

K4+: 4.99 लाख रुपये

K6: 5.36 लाख रुपये

K6+: 5.58 लाख रुपये

K8: 5.91 लाख रुपये

डीज़ल:

K2: 5.22 लाख रुपये

K2+: 5.44 लाख रुपये

K4+: 5.57 लाख रुपये

K4+: 5.79 लाख रुपये

K6: 6.21 लाख रुपये

K6+: 6.43 लाख रुपये

K8: 6.76 लाख रुपये

माइलेज:

डीज़ल: 25.32 किलोमीटर प्रति लीटर

पेट्रोल: 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर

Mahindra KUV100 के डायमेंशन:

लंबाई: 3,675mm

चौड़ाई: 1,715mm

ऊंचाई: 1,655mm

व्हीलबेस: 2,385mm

ग्राउंड क्लियरेंस: 170mm

बूट कैपेसिटी: 243-लीटर (जिसे 473-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है)