लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड सानिया-हिंगिस के नाम
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी का जादू कायम है। 2015 में धूम मचाने के बाद इस जोड़ी ने 2016 की भी धमाकेदार शुरुआत की है। इस जोड़ी ने टेनिस में सबसे ज्यादा लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशनल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल जीत कर अपनी लगातार 29वीं जीत हासिल की। अब इन दोनों के नाम सबसे ज्यादा लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सानिया-हिंगिस ने सिडनी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में रोमानिया की रालुका ओलारु और यारोस्लावा श्वेदोव्हा की जोड़ी को 4-6, 6-3,10-8 से हराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने सिडनी इंटरनेशनल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
इस जीत के साथ ही इस जोड़ी ने गिगी फर्नांडिस और नताशा ज्वेरेवा के लगातार 28 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गिगी और नताशा की जोड़ी ने 1994 के सत्र में लगातार 28 जीत हासिल की थी। फाइनल में जगह पक्की करने के बाद अब इस जोड़ी की नजर साल के दूसरे खिताब पर होगी। इससे पहले यह जोड़ी ब्रिस्बेन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी है। पिछले साल इस जोड़ी ने नौ खिताब अपने नाम किए थे।