उम्मीद से बेहतर रहा इनफ़ोसिस का मुनाफा
बेंगलुरु: देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी, इन्फोसिस का संचयी मुनाफा अक्तूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 3,465 करोड़ रुपए हो गया जो उम्मीद से बेहतर है। बेंगलूर की कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 3,250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
इन्फोसिस ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की संचयी आय 15.2 प्रतिशत चढ़कर 15,902 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13,796 करोड़ रुपए थी।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए स्थिर मुद्रा पर अपनी आय का अनुमान बढ़ाकर 12.8-13.2 प्रतिशत कर दिया। कंपनी ने अक्तूबर 2015 में स्थिर मुद्रा विनिमय दर के आधार पर आय में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जाहिर किया था।
इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा, ‘बुनियादी नवोन्मेष के साथ-साथ हम एकिडो सेवाओं को तेजी से अपना रहे हैं जिससे बेहतरीन प्रणाली, स्वचालन और साफ्टवेयर क्षेत्र में मजबूती आ रही है और हमारे लोगों का कौशल और उनकी कल्पनाशक्ति बढ़ी है।’