मास्टर्स चैंपियंस लीग के लिए कई पाक क्रिकेटरों ने लिया संन्यास
कराची। पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। खिलाडि़यों ने पाकिस्तान बोर्ड के 28 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार करने पर यह कदम उठाया है।
राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लिखित में संन्यास की जानकारी दी, जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया। एक घंटे बाद टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की।
मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और तौफीक उमर ने भी एनओसी मांगी थी। यूसुफ ने कहा, सभी को पता है कि अब हम संन्यास ले चुके हैं और फिर भी हम पूर्व खिलाडिय़ों की लीग में खेलकर पैसा नहीं कमा सकते। उन्होंने कहा, अगर वे चाहते हैं कि हम संन्यास की घोषणा करें तो हम ऐसा करेंगे लेकिन हम अच्छा पैसा कमाने का मौका नहीं गंवा सकते।