जकार्ता में सीरियल बम धमाके, कई मौतें
जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में यूएन ऑफिस के बाहर सीरियल बम धमाके हुए हैं जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने हमले को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद पुलिस और हमलावरों के बीच फायरिंग भी हो रही है ।
ये धमाके शरीना शॉपिंग सेटर के पास हुए जो राष्ट्रपति पैलेस और संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के पास ही है। चश्मदीदों के मुताबिक दफ्तर के आसपास इलाके में तेज फायरिंग और धमाके की अवाज आ रही थी। धमाके से इमारत के शीशे चकनाचूर हो गए।
पुलिस के मुताबिक 10 से 14 हमलावर हमले में शामिल थे। धमाके में तीन पुलिस कर्मियों के अलावा तीन नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
हमले के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह आतंकी हमला है या कुछ और। खबरों के मुताबिक धमाके सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर किया गया है। इन धमाकों में पुलिस पोस्ट को भी क्षति पहुंची है।