तुर्की में टूरिस्ट पैलेस पर भीषण धमाका, दस की मौत
इस्तांबुल। तुर्की में भीषण ब्लास्ट से दस लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना तुर्की के सुल्तान अहमत स्क्वेयर की है। यहां विदेशी सैलानी आते हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह ब्लास्ट विदेशी समूह को निशाना बनाकर किया गया था। सूत्रों के अनुसार तुर्की अफसरों ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह ब्लास्ट किसी महिला ने किया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धमाका किस तरह का था। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में घायल होने वालों में कई फ्रेंच और जर्मन टूरिस्ट हैं। सुल्लानअहमत स्क्वेयर शहर के टूरिस्ट प्लेस ब्लू मॉस्क और हाजिया सोफिया के पास का एरिया है, जहां काफी भीड़-भाड़ रहती है। यहां पास में ही ट्रैम स्टॉप भी है।