मेट्रो में ज्यादा समय बिताना पड़ेगा भारी!
नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए डीएमआरसी ने एक नया फॉर्मूला तैयार किया है। नए नियमों को सोमवार से लागू किया जाएगा। जिसके तहत अठारह रुपए का टिकट लेने वाले यात्री 65 मिनट स्टेशन में रुक सकते हैं। इसी तरह 23 रुपए के टिकट पर सौ मिनट और 23 रुपए से अधिकतम रुपए के टिकट पर तीन घंटे स्टेशन पर रुका जा सकता है।
अब तक एक टिकट पर दो घंटे पचास मिनट रुका जा सकता था। 11 जनवरी से इन नियमों को तोड़ने पर 10 रुपए घंटे और अधिकतम पचास रुपए घंटा वसूला जा सकता है। डीएमआरसी के मुताबिक, हर महीने करीब एक लाख लोगों से मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा रुकने के चलते जुर्माना वसूला जाता है। लेकिन स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब नए सिरे से इस नियम को बनाया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में इवन-ऑड फॉर्मूला लागू हुआ है तब से मेट्रो स्टेशन पर भीड़ और बढ़ने लगी है। मेट्रो में कई ऐसे लोग भी यात्रा करते हैं जो बिना वजह मेट्रो स्टेशन पर बैठे रहते हैं या जिन्हें एक या दो स्टेशन दूर जाना होता हैं लेकिन वो एक दो घंटे मेट्रो में सफर करते रहते हैं और टाइम पूरा होने से पहले अपने स्टेशन पर उतर जाते हैं।