शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की अनदेखी कर रही है मोदी सरकार: अमर्त्य सेन
नई दिल्ली : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार पर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के मुकाबले शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों की ज्यादा उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया।
सेन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘पूर्व संप्रग सरकार ने शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की तथा अब मौजूदा सरकार इसकी और ज्यादा उपेक्षा कर रही है।’ धार्मिकता के मुद्दे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पिछली सरकार अपने विचारों को लेकर पक्षपाती नहीं थी लेकिन यह अब ज्यादा प्रत्यक्ष है। प्रख्यात अर्थशास्त्री ने यह भी कहा कि भारत के परमाणु बिजली संयंत्रों से खतरा है।