शिवपाल ने दी गोपाल दास ’नीरज’ को 92वें जन्म दिवस पर बधाई

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सहकारिता, राजस्व एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उ0प्र0 संस्कृति विभाग एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पद्मभूषण गोपाल दास ’नीरज’ के 92वें जन्म दिवस पर आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम व लघुचल चित्र ‘दिल की कलम से‘ का लोकार्पण किया।

श्री यादव ने इस अवसर पर पद्मभूषण श्री गोपाल दास ’नीरज’ की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का सम्मान करते हुए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। श्री यादव ने कहा कि ये हमारे बीच रहें और हम सभी को इनका आशीर्वाद मिलता रहे यही बहुत बड़ी बात हैं। जो भी व्यक्ति उनके साथ बैठ जाता है उसे सब कुछ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि इटावा की धरती ने  बहुत से साहित्य रत्नों को जन्म दिया है जिनमे ’नीरज’ जी का अपना अलग ही स्थान है। श्री यादव ने कहा कि ’नीरज’ जी स्वस्थ्य रहें, दीर्घायु हों तथा उनका आशीर्वाद मिलता रहे यही हमारी ईश्वर से कामना है।